भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज बैठीं कल उड़ेंगी हस्तियाँ / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
आज बैठी कल उठेंगी हस्तियाँ
उजड़तीं बसती रहेंगी बस्तियाँ
शर्म से झुक जाएंगी ऊँचाईयाँ
हौंसले से जो उठेंगी पस्तियाँ
वह तो तब था जब नदी कुछ शांत थी
इस दौर में तूफान के क्या किस्तियाँ
दोस्ती में बरगला कर लूट कर
यार कसते भी रहे हैं फब्तियाँ
है तो सब महफ़ूज़ ही अभिलेख में
कौन खोलता पुरानी नस्तियाँ
मरते दम कैसी वसीयत उसने की
हो नहीं पाईं प्रवाहित अस्थियाँ
कब्रगाहों की कहानी एक है
गो मज़ारों पर अलग है तख़्तियाँ
जब तलक आज़ाद थे बेबाक थे
प्रेम बंधन में कहाँ वो मस्तियाँ