भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज / सुशील कुमार झा / जीवनानंद दास
Kavita Kosh से
ख़त्म हुए सारे काम
और मेरे ये क्लांत पाँव
आज रात -
बची नहीं चाह
किसी और राह की।
प्रेम की जो भाषा
सुनना चाहता है मनुष्य – जिस प्यार को लेकर
चलना चाहता है वह इस पृथ्वी की अनजान राहों पर –
उसी नेह की खोज में
पुकारा था मैंने तुम्हें बार बार।
...दूर किसी आलोक में – एक अंधकार के किनारे
चली गई तुम यूँ,
मानो कभी वापस आओगी ही नहीं,
गुम हो गई थी तुम भी
दिन - रात की इस भीड़ में।