भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आतंक / सीत मिश्रा
Kavita Kosh से
मैं आतंकित हूं उस स्नेह से
जो बेवजह मुझपर बरसने लगता है
उस नफरत से भी
जो मेरे भोजन में चली आती है
उस ईश्वर से
जो खुद को स्थापित करने की चाह में
इंसानियत को झुलसा डालता है
उस भाषा से भी
जो अपना विस्तार
सबको कुचले जाने में समझती है
उस रामायण से भी
जो सीता को उसके हक से
वंचित कर देती है
उस कुरान से भी
जो पुरुषों को चार शादियों की इजाजत देता है
उस परम्परा से भी
जो पुरुषों के भरोसे
दुनिया चलाने का दावा करती है
और खत्म कर देती है
कोख में बेटियां
उस प्रेम से भी
जो सीमा रेखा के पार
जाने की इजाजत नहीं देता
क्योंकि...
बंधन में प्रेम नहीं, सेक्स होता है