Last modified on 20 अक्टूबर 2009, at 07:45

आती है झिझक सी उनके आगे जाते / जाँ निसार अख़्तर

आती है झिझक सी उनके आगे जाते
वो देखते हैं कभी कभी तो ऐसे

घबरा के मैं बाँहों में सिमट जाती हूँ
लगता है कि मैं कुछ नहीं पहने जैसे