Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:13

आदमी मजबूर है बिकने के लिए / केदारनाथ अग्रवाल

चाहे कम में बिके
या अधिक में
आदमी मजबूर है बिकने के लिए
न बिकना मौत है-
बिकना जीवन

रचनाकाल: १७-१०-१९६५