भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी वह ख़ूब मालामाल है / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी वह ख़ूब मालामाल है।
देखने में जो कि खस्ता हाल है।

देखता आया हूँ सालों साल से,
बिन समस्या कौन गुज़रा साल है।

उसके बाहर सत्य का ही बोर्ड है,
जिसके अंदर रिश्वतों का जाल है।
 
सोना चाँदी है किसी के पास में,
कोई जीवन मर रहा कंगाल है।

टूटे शीशे और गिरी दीवार है,
हाल भी घर का मेरा बे हाल है।

है ग़ज़ब कि रिश्ते नाते टूटते,
लगता है कि सारा जग जंजाल है।

किस तरह होगा परिवर्तन बता,
जब यहाँ जनता बजाती झाल है।