भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी सच की राह गर होगा / ज्ञानेन्द्र मोहन 'ज्ञान'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी सच की राह गर होगा।
फिर किसी बात का न डर होगा।

बात जायज़ कहो सलीक़े से,
क्यों नहीं बात का असर होगा।

मौत से डर मुझे नहीं लगता,
फिर शुरू इक नया सफ़र होगा।

दूर मैंने किया उसे खुद से,
जाके रोया वो रात भर होगा।

चाहतें आज भी उसी की हैं,
'ज्ञान' वो भी न बेखबर होगा।