भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आधुनिक नारी / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


शिल्पा
ऑफिस
में मैनेजर है
मर्दों
को डांटती-डपटती है
आंतरिक खुशी
महसूस करती है
रोटी नहीं पकाती
रेस्टारेंट से मंगाती है
डिनर
लेती है दो पैग
लंबी तान
सो जाती है ।