Last modified on 20 जुलाई 2010, at 04:39

आपका भी इंतजार है, मिलिए दयानतदारों से / सांवर दइया

आपका भी इंतजार है, मिलिए दयानतदारों से।
बड़े-बड़े काम हो जाते हैं बस उनके इशारों से।

जब उनसे मिलने निकले तो बहुत भारी लग रहे थे,
लौटे तो सदा को हलके थे हवा भरे गुब्बारों-से!

वातानुकूलित आवासों से लौटकर आये हैं वे,
उनकी आवाज नहीं खुलेगी पानी के गरारों से!

दवा लाने भेजा था, वे दावत में शरीक हो गये,
अब वे नहीं मिलेंगे अपनी बस्ती के बीमारों से!

उनके काम का आदमी कभी भी खाली नहीं लौटा,
जो मिलने गया, बरी हुआ छोटी-मोटी उधारों से!