भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपका होना / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
मैं लिखता हूँ
इसलिए
कि
मुझे लिखना है
यदि
नहीं लिखूं
तो
क्या
होगा
कुछ नहीं
कोई दूसरा दिखेगा
और
मैं
वहीं दिखूंगा
शब्दों में
एहसास मेरा ही होगा
यदि
आपको लगे
कि
मैं आपके साथ हूँ
आपका हमदम हूँ
आपको समझता हूँ
तो
यही मेरी जीत है
जो
आपसे जुड़ी है
हमेशा
और
मुझे आपका साथ पसंद है
हमेशा