भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपकी याद आती रही रात भर / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
मख़दूम<ref>उर्दू के मशहूर कवि, जिन्होंने तेलंगाना आंदोलन में हिस्सा लिया था। उनकी ग़ज़ल से प्रेरित होकर ही ’फ़ैज़’ ने यह ग़ज़ल लिखी है</ref> की याद में-1
"आपकी याद आती रही रात-भर"
चाँदनी दिल दुखाती रही रात-भर
गाह जलती हुई, गाह बुझती हुई
शम-ए-ग़म झिलमिलाती रही रात-भर
कोई ख़ुशबू बदलती रही पैरहन<ref>वस्त्र</ref>
कोई तस्वीर गाती रही रात-भर
फिर सबा<ref>ठंडी हवा</ref> सायः-ए-शाख़े-गुल<ref>गुलाब की टहनी की छाया</ref> के तले
कोई क़िस्सा सुनाती रही रात-भर
जो न आया उसे कोई ज़ंजीरे-दर<ref>दरवाज़े कि साँकल</ref>
हर सदा पर बुलाती रही रात-भर
एक उमीद से दिल बहलता रहा
इक तमन्ना सताती रही रात-भर
मास्को, सितंबर, 1978
शब्दार्थ
<references/>