भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपको तो है महज़ बढ़िया कहानी की तलाश / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
आपको तो है महज़ बढ़िया कहानी की तलाश
और मेरी हर कथा को तर्जुमानी की तलाश
स्वर्ण का दानव सभी नदियाँ चुराकर ले गया
और हम करते रहे मरुथल में पानी की तलाश
बाढ़ पीड़ित लोग जिसकी आस में अटके रहे
वह सहायक कर रहा था राजधानी की तलाश
गूढ़ अर्थों से भरी सुविधापरस्तों की किताब
मेरे सहपाठी न कर सादा-बयानी की तलाश
आओ जड़ता को धकेलें गति प्रगति का चिन्ह है
दूर ठहरी गाड़ियों को है रवानी की तलाश