Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 12:29

आप किस बात पे मगरूर हो गये / मोहम्मद इरशाद


आप किस बात पे मगरूर हो गये
रफता-रफता हमसे बहुत दूर हो गये

चन्द रोज़ के सफर में वो बे से बा हुए
यानी की बेशऊर बाशऊर हो गये

कल तक तो जी रहे थे गुमनाम ज़िन्दगी
क्या किया कि आज वो मशहूर हो गये

जो लोग दूसरों की तरक्की से जलते हैं
ऐसों के चेहरे देखो तो बेनूर हो गये

‘इरशाद’ मुहब्बत से जो मिलते नहीं कभी
हमसे वो और उनसे हम दूर हो गये