भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप की याद आपका ग़म है / 'हफ़ीज़' बनारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप की याद आपका ग़म है
ज़िन्दगी के लिए ये क्या कम है

ऐ मता-ए-सुकूं के दीवानों!
ज़िन्दगी इज्ताराबे-पैहम है

एक लग्ज़िश में सज गई दुनिया
क्या मुक़द्दस गुनाहे-आदम है

इन दिनों कुछ अजीब आलम है
हर नफस एक महशरे-ग़म है

आज खुल कर न रो सकी शबनम
आज फूलों में ताज़गी कम है

आज तक उसकी उलझनें न गयीं
ज़िन्दगी किसकी ज़ुल्फ़े-पुरखम है

इन दिनों कुछ अजीब आलम है
हर नफ़स एक महसरे-ग़म है

ज़िन्दगी तो नहीं 'हफ़ीज़' कहीं
अब फ़क़त ज़िन्दगी का मातम है