भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आब ओ गिल / शाज़ तमकनत
Kavita Kosh से
मुझे याद पड़ता है इक उम्र गुज़री
लगावट की शबनम में लहजा डुबो कर
कोई मुझ को आवाज़ देता था अक्सर
बुलावे की मासूमियत के सहारे
मैं आहिस्ता आहिस्ता पहुँचा यहाँ तक
ब-हर सम्त अम्बोह-ए-आवार-गाँ था
बड़े चाव से मैंने इक इक से पूछा
‘‘कहो क्या तुम ही ने पुकारा था मुझ को
कहो क्या तुम ही ने पुकारा था मुझ को’’
मगर मुझ से अम्बोह-ए-आवार-गाँ ने
हिरासाँ हिरासाँ परेशाँ परेशाँ
कहा सिर्फ़ इतना नहीं वो नहीं हम
हमें भी बुला कर कोई छुप गया है