भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आम आदमी / सौरभ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मैं ठहरा इक आम आदमी
मैं क्या जानूँ सच्चा-झूठा
मैं क्या जानूँ मँदिर-मस्जिद
मैं ठहरा इस भीड़ का हिस्सा
जब फँस गया मैं लूटपाट में
कुछ ज़ेवर मैं भी उठा लाया
जब लगने लगे नारे
मैंने भी हाथ उठाए अपने
मेले में बच्चे को उठा नाचा मैं भी तन से मन से
सहम सा गया मैं जब सामने मेरे चली थी गोली
राम नाम सत्य कहते ले गया उसे मुर्दघाट भी।

मैं ठहरा इक आम आदमी
जीता जैसे सब जीते हैं
शर्मा वर्मा और सेठी बगैरा
मेरा खर्चा चलता मुश्किल से
महँगाई भी तो बढ़ गई भईया
बड़े काम बड़े लोगों के
मैं ठहरा इक आम आदमी।