Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:02

आया था अभी कोई मुझे मिलने को / रमेश तन्हा

 
आया था अभी कोई मुझे मिलने को
कुछ ऐसे कि जैसे वो मुझे जानता हो
हैरत में हूँ कोई मुझे जानेगा क्या?
अनजान हूँ खुद भी खुद से यकसर मैं तो।