भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवाज़ उठाओ / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुप क्यों हो
आवाज़ उठाओ
अगर मूक हो
साज उठाओ

कब तक ढोएँगीं कहार
मजबूत भुजाएँ
कब तक उनके हाथों में
दोगे वल्गाएँ

राजा बदलो नहीं
चलो अब
राज उठाओ

वर्षों से तुम सबका बोझ
उठाते आये
लेकिन अधिकारों की ख़ातिर
रहे पराये

सिंहासन पर
रखा हुआ
अब ताज उठाओ

कल जैसा था, वैसा ही तो
आज रहा है
जैसे हम हैं, वैसा यहाँ
समाज रहा है

कल की उम्मीदों को
चलकर
आज उठाओ