भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आवाज़ की बुनावट को खोलती एक प्रेमकथा / अनामिका अनु
Kavita Kosh से
मन की अलमारी के किसी ख़ूबसूरत कोने में
जहाँ नैप्थालीन की गोलियाँ नहीं रखी हों
वहाँ एक हल्की सी रौशनी भी पहुँचती हो
वहीं तह और इस्त्री कर रखी हैं तुम्हारी
रवेदार आवाज़ के सारे कसीदे और बुनावट को
फुरसत में हम पहन लेते हैं आपके दिए शब्दों का
यह पैरहन बहुत जँचता है मुझपर !