भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आशावादी आदमी / नाज़िम हिक़मत / शायक आलोक
Kavita Kosh से
बचपन में उसने कभी फतिंगों के पर नहीं तोड़े
बिल्लियों की पूँछ में नहीं बाँधा टिन का खिलौना
या झींगुरों को माचिस की डिबिया में बन्द नहीं किया
या चींटियों के ढूह नहीं रौंदे
वह बड़ा हुआ
और ये सब चीज़ें उसके साथ की गई
जब वह मरा मैं उसके सिरहाने बैठा था
उसने कहा मेरे लिए एक कविता पढ़िए
जो सूरज के बारे में हो और समन्दर के बारे में
परमाणु रिएक्टरों और सैटेलाइटों के बारे में
जो हो मानवता की महानता के बारे में ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : शायक आलोक