भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आशा की ध्वनि / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
आशा की ध्वनि
 (निराशा का चित्रण)
मैं चुपचाप सुना करता हूं
ध्वनि आशा की
पीता हूँ शोभा अपनी ही
अभिलाषा की।
देखा करता हूँ चुपचाप
तटों पर आती
उन लहरों को जो सहसा
हँस कर फिर जातीं
मुझे चाह है सजल प्रेम की
मृदु भाषा की
मैं चुपचाप सुना करता हूँ
ध्वनि आशा की
(ध्वनि आशा की कविता का अंश)