भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आस्था - 32 / हरबिन्दर सिंह गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मानव तो आदी है
समय के साथ
अपने संबंधों को बदलने का।

बचपन में
माता-पिता भगवान से भी
ऊपर होते हैं
यह इसलिये होता है
उसके अंदर के मानव ने
बोलना नहीं सीखा है।

मानव जब बालिग होता है
माता-पिता
सिर्फ आदरणीय रह जाते हैं
यह इसलिये होता है
इसके अंदर के मानव ने
बोलना सीख लिया है
जब बालक मानव बन जाता है
माता-पिता साथी बनकर रह जाते हैं
यह इसलिये होता है
उसके अंदर के आदमी ने
तर्क करना सीख लिया है।

वह तर्क करता है
बच्चों का पालन-पोषण
माता-पिता का फर्ज है
यह इसलिये होता है
उसके अंदर के मानव ने
विरोध करना सीख लिया है।