भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 47 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
चुनरी की महत्ता का
बोध तो तब होता
जब मानव स्वयं की
पगड़ी की
गरिमा को समझ सकता।
वक्त था
पगड़ी की लाज के लिये
कट जाया करते थे सिर
इतना ही नहीं
बुजुर्गों की पगड़ी
उनकी औलाद
अपना ताज समझती थी।
हाँ यह सब
अभी भी होता है
परंतु स्वयं के लिये
क्योंकि उसे चाह है
अपने सिर पर
देश का ताज रखने की।
काश मानव
समझ सकता यह फार्क
पगड़ी और ताज में
मानवता की ओढ़नी
यूं ही न
गुम होकर रह जाती।