भीख
अपने पेट की
भूख मिटाने के लिए नहीं
अपितु
रोटी की जगह
पानी माँग रही है
ताकि
सड़कों पर दम तोड़ती
लाशों के मुख में
डाल सके
दो बूंद पानी क्योंकि उसे
सड़क पर बहते हुए
खून के सिवाय
कुछ भी नहीं
दे रहा है, दिखाई।
भीख
अपने पेट की
भूख मिटाने के लिए नहीं
अपितु
रोटी की जगह
पानी माँग रही है
ताकि
सड़कों पर दम तोड़ती
लाशों के मुख में
डाल सके
दो बूंद पानी क्योंकि उसे
सड़क पर बहते हुए
खून के सिवाय
कुछ भी नहीं
दे रहा है, दिखाई।