भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आहा,रिमझिम के ये प्यारे-प्यारे गीत लिए / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आहा रिमझिम के ये प्यारे प्यारे गीत लिए
आई रात सुहानी देखो प्रीत लिए
मीत मेरे सुनो ज़रा हवा कहे क्या, आ ...
सुनो तो ज़रा, झींगर बोले चीकीमीकी चीकीमीकी
रिमझिम के ये प्यारे प्यारे गीत लिए


खोई सी भीगी भीगी रात झूमे
आँखों में सपनो की बारात झूमे
दिल की ये दुनिया आज बादलों के साथ झूमे
आहा रिमझिम के ये ...

आ जाओ दिल में बसा लूँ तुम्हें
नैनों का कजरा बना लूँ तुम्हें
जालिम ज़माने की निगाहों से छुपा लूँ तुम्हें
आहा रिमझिम के ये ...

हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे
दिल से जो निकली है वो बात रहे
मेरा तुम्हारा सारी ज़िन्दगी का साथ रहे
आहा रिमझिम के ये ...