भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आहें भरके देखेंगे / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आहें भरके देखेंगे I
ये भी करके देखेंगे II

राह बहुत पुरपेच सही
फिर भी गुज़र के देखेंगे I

आज ब-ज़िद हैं ज़ख्मे-जिगर
तीर नज़र के देखेंगे I

नासेह चल वीराने में
आज सुधर के देखेंगे I

हद है तो ये हद ही सही देखेंगे I
हद से गुज़र के देखेंगे I

जश्न उधर होगा तो अबस
लोग इधर के देखेंगे I

बंद करो अफ़रा-तफ़री
सोज़ ठहर के देखेंगे II