Last modified on 7 अगस्त 2019, at 14:30

इंतज़ार में आ की मात्रा / नवीन रांगियाल

जो तुम्हारे लिए नहीं लिखा गया,
उसमें भी उपस्थित हो
और अदृश्य की तरह
मौज़ूद हो तुम
हर तरफ़
दूरी में बहुत दूर जैसे
जिंदगी में न की बिंदी
इश्क़ का आधा श
और इंतज़ार में आ की मात्रा