भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इंतज़ार / दिनेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
कल शाम दिवाली थी.
और आज सवेरा होते ही
चारदीवारी के बाहर के बच्चे
आये बटोरने,
पटाखों के खोल.
और फुलझड़ियों की सलाईयाँ.
अब वे उसमें आग लगा
करेंगे प्रतीक्षा
आतिशबाजी के शुरू होने की.
जैसे जे. पी. ने किया था
इंतज़ार
संपूर्ण क्राँति का.
(प्रकाशित, कथा बिम्ब, अक्टूबर १९७९)