भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इंदिरा भारती / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इंदिरा भारती

स्नातक, शिक्षण वृत्ति में संलग्न. अध्ययन, अध्यापन, बुनाई, कटाई, संगीत एवं बागवानी में रूचि.

कृतियाँ – (1) सर्जना (कविता संग्रह) (2) पिंजरा के सुगबा (कविता संग्रह) (3) ‘माई गे माई’ बज्जिका पूनम गीत सीडी में तीन गीत.

सम्मान – (1) भीमराव अम्बेदकर साहित्य सम्मान (दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली) (2) संस्कृति मित्र सम्मान (एकलव्य मंच, दरभंगा)

सम्प्रति निवास – कालेगंज, सुन्दरपुर, लालबाग , दरभंगा (बिहार)