भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-15 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
कम मिले
पैसे
या उड़ा लिये
मॉ के
कड़े सवाल
बेध गये
बेटी का अन्तर्मन
माँ ने
नहीं देखा
बेटी के
चेहरे का
उड़ा रंग
उसके लिए तो
पुत्र की
शिक्षा और
बेहतरी प्रमुख
पु़त्री तो
अनिच्छित उपज
ईश्वर प्रदत्त