भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-31 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घबराहट में
बदल जाये
पॉव की साइज
फिर साँस भी
बेकाबू हो

संध्या की ओट में
गुलाबों प्रविष्ट हुई
घर में आज
सावधान

सशंकित माँ
शुरू हो गयी
खेाद-खोद कर पूछना
कहाँ से मिली
नयी कमीज
और सलवार
कहाँ से मिले
पैसे इतने?