भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-3 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
अनेक छिद्रयुक्त
आसमान जैसी
औंधी
अँटकी
कमलिया की
मड़ई
सिर पर
घहराती
बारिश खड़ी
एक हाथ से
यह पहाड़ भी
उठाना उसे
वरना
करमू
ठंड और बारिश में
और भी
कराहेगा
खाँसेगा
हालेगा फेफड़ा
तो घर पूरा
उठा लेगा सिर पर
भूख के जाल में
जन्मे
दो काफी थे
छोटई
भूल का
नतीजा है
बड़ी औलाद का
कच्चा कंधा भी
तगड़ा दिखायी दे
माँ
उत्साह से बखाने
गुलाबो
बेटी नहीं
बेटा है
दाहिना हाथ है