भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-48 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
अँधेरे में ऊँचे
सम्बोधनों से लद जायें
पनाले जैसे जिस्म
हमाम में धुले
नथुने
न भींगे यहाँ
पर-स्वेद में
गंदे अधर हों
पवित्र हर की पौड़ी
जाने जिगर
जानेमन
मेरीजान
दोगले
बेजान
शब्दनामा छोड़कर
निज नारियों का देह
लार टपकाते
आ फाट पड़ते हैं
अंधे कुएँ में