भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-55 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नई है
खड़ी मूँछ देखकर
डर जाये

औकात क्या
मुट्ठी भर
पचास केजी
लोड में
निकल आयें पसीने

सूअरों के
मोटे भद्दे
थूथनों की रगड़
छील दे चमड़ी
नखों में बल नहीं
कि पंजों से छूट सके

विषैले दन्त
तोड़ने की
टेक्नीक न आये
नीली हो
काँप उठे

राड न कटे
और आरी
रोज मुड़ी रहे
अभी उसे
बारीकी और स्टाइल का
ज्ञान और तजुर्बा भी नहीं

जिसकी पकड़ में
तेज से तेज
तलवार
निराधार हो
सिकुड़ जाये
मुरचाई म्यान में