भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-61 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ पर हो रोटी
और रोटी पर
कच्चे-पक्के
आलू के
उबले टुकड़े

फूटे कटोरें में
कभी सूखा भात
भरे आधा पेट
लड़ाई सारी रात की

जिस्मानी काले खेत की
मिट्टी ही दूसरी
घूप-घटा-मौसम
से वो क्या बँधे?


जब चाहे / जो चाहे
जैसे भी चाहे पिल पड़े
बाँह-पे-बाँह
हराई-पे-हराई
हल की नुकीली
नोक के नीचे
परत-दर-परद
उखड़ती रहे