भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-91 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
हे र्इ्रश्वर
मौत का पूर्वाभास
मौत से भयानक
मत किसी को दे
मौत मुँह बाये
सामने खड़ी हो
घबरायी जिंदगी
काँपती हो थर-थर
और सब अँधेरा हो
तो मौत से पहले
मर जाने का
बेखैाफ हौसला दे