भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इधर पेच है तो मियाँ ,ख़म उधर भी / नूर मुहम्मद `नूर'
Kavita Kosh से
इधर पेच है तो मियाँ ,ख़म उधर भी<ref>हिंदोस्तान-पाकिस्तान हालात पे एक ग़ज़ल</ref>
वही ग़म इधर भी वही ग़म उधर भी
है दोनों तरफ दर्दो-ग़म भूख ग़ुरबत
दवा बम इधर भी दवा बम उधर भी
उजाला यहाँ से वहाँ तक परेशाँ
वही तम इधर भी वही तम उधर भी
किसी से भी कोई न छोटा बड़ा है
वही हम इधर भी वही हम उधर भी
ज़रा-सी मुहब्बत ज़रा-सी शराफ़त
वही कम इधर भी वही कम उधर भी
उखड़ता हुआ 'नूर' इंसानियत का
वही दम इधर भी वही दम उधर भी
शब्दार्थ
<references/>