भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इनायत है तिरी बस एक एहसान और इतना कर / शहराम सर्मदी
Kavita Kosh से
इनायत है तिरी बस एक एहसान और इतना कर
मिरे इस दर्द की मीआद में भी कुछ इज़ाफ़ा कर
गुमाँ से भी ज़ियादा चाहिए सरसब्ज़ किश्त-ए-जाँ
फ़क़त पिछले पहर क्या हर पहर ऐ आँख बरसा कर
तो फिर इकराम क्या शय है जो तन्हाई में तन्हा हूँ
कोई महफ़िल अता कर क़ाएदे की उस में तन्हा कर
नफ़्स की आमद-ओ-शुद रुक न जाए पेशतर इस से
ज़मीं को और नीचा आसमाँ को और ऊँचा कर
बहुत मुमकिन है मेरी बातें बे-म'अनी लगें तुझ को
इन्हें मज्ज़ूब की बड़ जान और चुप-चाप सोचा कर