भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्क़्लाब-2 / अनिल पुष्कर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डम-डम-डम डमरू बजा
ख़ानाबदोश सब जमा हुए
छोटे-छोटे समूह बने, कबीले बने,
गाँव बने, क़स्बे बने और
शहर के रास्ते खुले

देखो, देखो जमा हुए हैं सारे प्राणी
जीव-जन्तु ले घोड़े हाथी,
नई-नई तब बातें निकलीं
लिपियाँ जन्मी, कलाएँ हुई

एक सभ्यता शुरू हुई

हुआ यूँ कि क्रान्ति हुई
इन्क़लाब आया

फिर आग जली और लोहा निकला
इस्तेमाल हुआ
पहिया बना

फिर आया
इन्क़लाब !
और ख़रीद-फ़रोख़्त शुरू हुई

देखो देखो
हुआ मुनाफ़ा, हुआ फ़ायदा

और, और फिर
देखो !! इन्क़लाब आया.
मानव युग का आरम्भ हुआ

ऐसे बार-बार क्या
इन्क़लाब आता है साथी ।