भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्द्रधनुष काले क्यों हैं / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कहाँ और कैसे छूट गये
मेरे जीवन के महाबरी रंग
कितने अरमानों से सौंप गये थे
मेरे पास अमानत की तरह
पर इतना ही चलना पड़ा था
मुझे बार-बार अकेले ही
कि इसे तो
लहू-लुहान होना ही था
रंगों की जगह ।