भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन आँखों के आगे / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इन आँखों के आगे
चलचित्रों से जीवन के सब दृश्य जा रहे भागे

कैसी-कैसी दिव्य मूर्तियाँ
आयी थीं तेरी विभूतियाँ
दो दिन जिनके साथ हो लिया
मैं सब सुध-बुध त्यागे!
 
कितनी बार सजी मधुशाला
नव-नव सुर में घूमा प्याला
किन्तु गया सँग पीनेवाला
तोड़ स्नेह के धागे
 
कौन सूत्रधर छिपा गगन में
बदल रहा है पट क्षण-क्षण में
कुछ न कहीं यदि, क्यों इस मन में
प्यास मिलन की जागे!

इन आँखों के आगे
चलचित्रों से जीवन के सब दृश्य जा रहे भागे