भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इबादत मुसलसल मैं करता रहूँगा / हरिराज सिंह 'नूर'
Kavita Kosh से
इबादत मुसलसल मैं करता रहूँगा।
तिरे तेवरों से भी डरता रहूँगा।
वज़ाहत की कोई ज़रूरत कहाँ है,
तुम्हें देखकर मैं सँवरता रहूँगा।
वकालत तो मेरी करेगा न कोई,
मगर आग ख़ुद में मैं भरता रहूँगा।
सज़ा काटकर मैं गुनाहों की अपने,
नज़र में ख़ुद अपनी निखरता रहूँगा।
फ़ज़ीहत न होगी कभी ‘नूर’ मेरी,
जो रुस्वाइयों से मैं डरता रहूँगा।