भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इराक पर / सुरेन्द्र रघुवंशी
Kavita Kosh से
उसने वही किया
जो उसे करना था
हालाँकि दुनिया में फैली
कायरता के सर्वे के लिए
शुरू में उसने कीं
अपनी उड़ान के दम पर
गिद्ध-यात्राएॅं
और वह झपट पड़ा
एक निरीह देश पर
दुनिया भर के लोगों की
इच्छाओं की वेगवती नदी पर
बाँध बने खड़े रहे
दुनिया भर के शासक
दर्शक-दीर्घा में थी
शासकों की तमाशबीन भीड़
वैश्विक स्तर पर
उसने अपनी नपुंसकता छिपाने के लिए
एक कमज़ोर देश पर बलात्कार किया
अब वह उसके गर्भ से
अपना बच्चा भी चाहता है