भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इरादा नेक है गर तो वो बोले झूठ इतना क्यों / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इरादा नेक है गर तो वो बोले झूठ इतना क्यों
निहत्थों से अगर सरकार डरती है तो ऐसा क्यों

अगर हिन्दू मुसलमां दोनों को एकसाँ समझते हो
तो मुझको ये बताओ दोनों को आपस में बांटा क्यों

शपथ लेते ही नेता अपना वादा भूल जाता है
मुझे कोई बतायेगा भला ऐसा वो बदला क्यों

हमारा वोट लेना था तो आया था हमारे घर
मगर कहकर पराया अब हमें देता है धोखा क्यों

तुम्हारे राज में भूखे हैं हम सोचा कभी तुमने
मगर जब हमने हक़ मांगा तो मारा हमको चांटा क्यों

अकेला जब कभी होता हूँ तो आँसू निकल आते
मुझे इस बात का ग़म है उसे अपना बनाया क्यों