भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसकी चर्चा हर बार न करते अच्छा था / प्राण शर्मा
Kavita Kosh से
इसकी चर्चा हर बार न करते अच्छा था
ज़ाहिर अपना उपकार न करते अच्छा था
खुदगरजी की हद होती है कोई प्यारे
अपने से ही तुम प्यार न करते अच्छा था
चलने से पहले सोचना था कुछ तो साथी
रस्ते में हा हा कार न करते अच्छा था
गर चुप था वो तो चुप ही रहने देते तुम
पागल कुत्ते पर वार न करते अच्छा था
अपनों से ही सब रिश्ते नाते हैं प्यारे
अपनो से कारोबार न करते अच्छा था
खुद तो बीमार हुए तुम पर मुझको भी
अपनी ज़िद से बीमार न करते अच्छा था
ए "प्राण" भले ही मिलने तुम सबसे खुलकर
लेकिन सबका ऐतबार न करते अच्छा था