भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसकी हर आन-बान क्यों न रहे / प्राण शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसकी हर आन-बान क्यों न रहे
आदमीयत की शान क्यों न रहे

याद आती रहे बुजुर्गों की
खानदानी मकान क्यों न रहे

जो विरासत में है मिला तुझको
तेरा वो खानपान क्यों न रहे

फीका पकवान क्यों हो इसका कभी
ऊंची मन की दुकान क्यों न रहे

बेवज़ह इसके पंख काट नहीं
दोस्ती की उड़ान क्यों न रहे

जब भी बोलेगी झूठ बोलेगी
कुछ घड़ी चुप ज़बान क्यों न रहे