भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसरो को शाबाशी / संजीव वर्मा ‘सलिल’
Kavita Kosh से
इसरो को शाबाशी
किया अनूठा काम
'पैर जमाकर
भू पर नभ ले लूँ हाथों में'
कहा कभी न्यूटन ने सत्य किया इसरो ने
पैर रखे धरती पर नभ छूते अरमान
एक छलाँग लगाई
मंगल पर
है यान
पवनपुत्र के वारिस
काम करें निष्काम
अभियंता-
वैज्ञानिक जाति-पंथ हैं भिन्न
लेकिन कोई किसी से कभी न होता खिन्न
कर्म-पुजारी सच्चे नर हों या हों नारी
समिधा लगन-समर्पण
देश हुआ
आभारी
गहें प्रेरणा हम सब
करें विश्व में नाम