भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसलिए कायर हूँ / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
पाँखें फैलाये मोर में ही नहीं है सौन्दर्य
फन उठाये साँप में भी है
उसका खिलना देख पाती है
वह आँख ही लेकिन
जो उस से - एक पल ही सही
सम्मुख हो जाती है।
आतंक में भी अपना सौन्दर्य होता है
किन्तु तब आंतक बचता नहीं
बिद्ध हो जाता है
एक लय खिलती है
- वही सौन्दर्य का क्षण है
और वह सौन्दर्य मिटता नहीं।
सुनूँ
उस लय का सुनूँ, देखूँ, छू लूँ, हो लूँ
वगरना तुम तो प्रभु हो कर भी मृत्यु हो
इसलिए कायर हो ही,
मैं अमर होने में भी डरता हूँ
इसलिए कायर हूँ
(1976)