Last modified on 16 जुलाई 2020, at 22:10

इस तरह कोई किसी से बात करता है / कैलाश झा 'किंकर'

इस तरह कोई किसी से बात करता है
दोस्त बनकर भी सदा आघात करता है।

स्वार्थ में डूबा हुआ है रातदिन लेकिन
दीन-दुनिया कि बहस में रात करता है।

आँख में उसकी हमेशा भूख दौलत की
देखकर संभावना उत्पात करता है।

लोभ देकर फाँसने में वह बहुत माहिर
लोभ में फँसता जो उसकी मात करता है।

जो गुज़र करता ठगी पर या दलाली पर
काम करने का नहीं ज़ज़्बात करता है।

मान से-सम्मान से उसको नहीं मतलब
सिर्फ दौलत के लिए आफ़ात करता है।