भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस दौर में तो ज़िन्दगी जीना मुहाल है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस दौर में तो ज़िन्दगी जीना मुहाल है
ये आप ही बताइये अब क्या खयाल है

जो झूठ के है साथ वही ऐश कर रहा
दामन जो सच का थामता होता हलाल है

हो साथ आपका तो कोई बात भी करे
चुप हो गये हैं आप इसी का मलाल है

तनहाइयों का साथ मिला नींद खो गयी
जागी नज़र में ख़्वाब हैं ये भी कमाल है

ग़म हिज्र का मिला तो आसमान रो दिया
मोती बना जो अश्क़ हुआ बेमिसाल है